डिजिटल डेस्क,मुंबई। तापसी के बाद अनुराग कश्यप ने हेटर्स के लिए एक ट्वीट किया है। अनुराग से पहले तापसी पन्नू ने अपने ऊपर लगे सारे आरोपों के जवाब ट्वीट के जरिए दिए थे। अनुराग ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया,जिसमें वो तापसी की गोद में बैठे नजर आ रहे है और लिखा कि, We Restart #DoBaaraa......दरअसल, 3 मार्च को तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप के मुंबई स्थित घर और ऑफिस में आयकर विभाग ने रेड डाली थी। अनुराग और तापसी पर 650 करोड़ के टैक्स चोरी और लेन-देन में गड़बड़ी का आरोप है। अनुराग का ट्वीट and we restart our shoot #DoBaaraa pic.twitter.com/dvSuDcxbKF — Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) March 6, 2021 आईटी की रेड के तीन दिन बाद तापसी पन्नू ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर चुप्पी तोड़ी जिसके कुछ देर बाद फिल्म डॉयरेक्टर अनुराग कश्यप ने भी तीखे अंदाज में अपने हेटर्स के लिए एक पोस्ट शेयर किया है। अनुराग ने एक फोटो शेयर किया,जिसमें वो तापसी की गोद में बैठे नजर आ रहे है और उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, ''और हम #DoBaaraa रीस्टार्ट कर रहे है। हमारे हेटर...
Comments
Post a Comment
Please do not put a spam link in the comment box